Breaking news: Latest updates will scroll across the screen in this area!
Top Advertisement

हिमाचल के वीर सपूत सूबेदार कुलदीप चंद LOC पर आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद – Subedar Kuldeep Chand Martyred

शहीद सूबेदार कुलदीप चंद ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सेना ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

By: Mayank Thakur
Published on: April 12, 2025
Last edited on: 12 Apr 2025, 11:57 PM
हिमाचल के वीर सपूत सूबेदार कुलदीप चंद LOC पर आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद – Subedar Kuldeep Chand Martyred

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए वीर जवान सूबेदार कुलदीप चंद | (फाइल फोटो)

भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) सूबेदार कुलदीप चंद शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकते समय शहीद हो गए।हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के कोहलवीं के रहने वाले कुलदीप चंद ने 11 अप्रैल की रात सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के अभियान का नेतृत्व किया था।

सेना ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा: “जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक 9 पंजाब के उप निरीक्षक कुलदीप चंद के बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 11 अप्रैल की रात सुंदरबनी के केरी बट्टल क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।” बयान में आगे कहा गया, “उनकी टीम और कुलदीप के बलिदान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश विफल हुई। हम इस दुख में परिवार के साथ खड़े हैं।”

सैन्य सेवा और परिवार

कुलदीप चंद 1996 में सेना में भर्ती हुए थे और 9 पंजाब रेजिमेंट में सेवा कर रहे थे। वे जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तैनात थे जब आतंकी हमला हुआ, जिसमें वे घायल हुए और बाद में शहीद हो गए।शहीद सैनिक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके छोटे भाई, जो विदेश में काम करते हैं, को भी सूचित कर दिया गया है।

अंतिम संस्कार

गाहली ग्राम पंचायत के प्रधान कपिल ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार रात सेना ने कुलदीप चंद के शहीद होने की खबर दी। उनका पार्थिव शरीर रविवार को गांव कोहलवीं लाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।